दुनिया भर में आये दिन ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं के ख़बरें आती रहती हैं! अक्सर ट्रेन कि पटरी पर कभी स्टंट करते देखा गया है तो कभी ट्रेन कि छत पर खड़े होकर लोग दौड़ने लगते हैं! ऐसा करने में ये लोग भूल जाते हैं कि ये लोग मौत को दावत दे रहे हैं. ट्रेन स्पीड के आगे पटरियों पर दौड़ने कि घटनाएँ भी देखने को मिली हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक (man caught) दोनों तरफ से आती हुई ट्रेन के बीच फंस जाता है.
वीडियो देखें अगले पेज पर :
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल (man caught) :
- वीडियो में एक तरफ से ट्रेन आ रही है और उसके सामने बिल्कुल पटरी के नजदीक युवक आता हुआ दिखाई दे रहा है.
- युवक की चाल-ढाल उसके लापरवाही को दर्शाती है.
- ट्रेन के गुजरने से पहले ही ठीक उसी समय दूसरे छोर से भी ट्रेन आ जाती है.
- वो युवक दोनों ट्रेन के बीच बेहद संकरी जगह में फंस जाता है.
- हालाँकि युवक बच तो जाता है लेकिन जिस प्रकार की लापरवाही उसने की थी.
- वो हादसे का शिकार हो सकता था, ये वीडियो सबके लिए के सबक हो सकता है.
- दोनों तरफ से आने वाली ट्रेन के बीच उस युवक को देखने के बाद उसके डर का अंदाजा भी लगाया जा सकता था.
- सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं.
- इन सभी में दिखाया गया नजारा कुछ ऐसा होता है जो सभी को हैरान कर देता है.
- कोई भी छोटी सी छोटी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है.
- मगर कई बार ये छोटी से वीडियो में कुछ बड़ा और खौफनाक दिखाया गया होता है.
- साथ ही कई वीडियो में सभी को लिए एक बड़ा संदेश और जरूरी जानकारी छिपी होती दिखाए देती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें