[nextpage title=”Man tries to save cow” ]
मध्य प्रदेश के रायपुर जिले में रविवार को नदी में डूब रही गाय को बचाने के लिए जहाँ कुछ लोग किनारे खड़े हुए चीखें मार रह थे, वहीं एक युवक ऐसा भी था जिसने किनारे खड़े होकर गाय को डूबते हुए देखने के बजाय गाय को बचाने की ठानी। गाय को नदी से निकालने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन राजू नाम के एक युवक से यह नजारा देखा न गया और गाय को बचाने के लिए नदी में कूद गया। युवक ने जाबांजी दिखाते हुए गहरे पानी के बीच काफी देर तक गाय को बचाने की कोशिश भी की।
अगले पृष्ठ पर देखिए वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Man tries to save cow” ]
रायसेन जिले के बंहोरी में नदी के पानी में डूब रही गाय को कुछ लोग किनारे खड़े होकर बचाने की कोशिश कर थे। उसी समय राजू नाम के एक युवक ने गाय को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। नदी किनारे खड़े होकर अन्य लोगों की तरह मदद के लिए चीखने के बजाय युवक ने नदी में कूदकर एक मिशाल पेश की।
गहरे पानी के बीच वह काफी देर तक गाय को बचाने की कोशिश करता रहा। आसपास खड़े लोगों के कहने पर उसने गाय को रस्सी से भी बाँध दिया और गाय को बचा भी लिया गया। लेकिन पानी से वापस निकलते समय वह एक भंवर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। सबसे दुखद बात यह रही कि जिस समय वह युवक नदी में डूब रहा था, उस समय किनारे खड़े लोग उसका वीडियो बना रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस और आसपास खड़ा कोई भी व्यक्ति उसकी मदद के लिए के लिए आगे नहीं आया।
[/nextpage]