कभी कभार लोगों का उत्त्साह उनके पागलपन में तब्दील हो जाता है और देखते ही देखते उनका इस तरह का पागलपन खौफनाक मंजर में बदल जाता है. बहुत से लोग जोश में आकर कुछ भी करने से नहीं डरते है, लेकिन जब वो फंसते हैं तो मुंह से आवाज तक नहीं निकलती. बीते दिन गुकेरल चिड़ियाघर में एक व्यक्ति एक शेरनी के बाड़े में कूद गया लेकिन इसके बाद जो हुआ वह अंदर लगे cctv में कैद हो गया था. इस युवक ने शेरनी को उकसाने का प्रयास किया, इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वहां खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ नजारा:
आपको बता दें कि केरल चिड़ियाघर में एक खौफनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति शेरनी के बाड़े में कूद गया, लेकिन सुरक्षाकर्मी समय पर वहां पहुंच गए और उसे बचा लिया गया.
बताया जा रहा है की इस युवक ने शेरनी को उकसाने का प्रयास किया और वह उसके काफी निकट चला गया, हालांकि चिड़ियाघर के गार्ड ने बाड़े में पहुंचकर जानवर का ध्यान हटाया और व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया. चिड़ियाघर के सूत्रों के अनुसार ओट्टापलम निवासी मुरुगन (33) शेर के बाड़े के चारों तरफ बनी लोहे की बाड़ पर चढ़ गया और बाड़े में कूद गया.
PHOTOS: पांड्या के प्यार में पागल हुई ये हॉट एक्ट्रेस, करेंगी शादी
आपको बता दें कि उसे कूदता देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया और उससे बाहर निकलने को कहा लेकिन वह शेरनी की तरफ बढऩे लगा. चिडिय़ाघर के प्रहरियों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर शेरनी का ध्यान हटाकर व्यक्ति को बाड़े से बाहर खींच लिया। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
VIDEO: जमीन पर उतर आया बादलों का झुण्ड, मचा ऐसा कोहराम कि…