अक्सर ही आपने कहानियों में पढ़ा होगा की बड़े बड़े ऋषि मुनि कई सालों तक अपने अराध्य भगवान की तपस्या में लीन रहते थे, लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी भगवान नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही अपना भगवान मान बैठा है और उनकी तस्वीर को एक सच्चे भक्त की तरह पूजता है। वहीँ 3 जून से ये शख्स CM योगी के लिए तपस्या कर रहा है।
CM योगी के लिए रखा मौन व्रत:
आज हम आपको बागपत के खेकड़ा के सांकरौद गांव के रहने वाले एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही अपन भगवान मान लिया है।
बता दें कि गाँव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक नरेंद्र त्यागी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो सामने रखकर 3 जून से तपस्या कर रहें हैं। इतना ही नहीं नरेंद्र रोजाना CM योगी की फोटो के आगे अखंड दीपक भी जलाते हैं। वहीँ आपको जानकार हैरानी होगी कि नरेन्द्र इस तपस्या को मौन व्रत के साथ जारी रखे हुए हैं।
आपको बता दें कि CM योगी को अपना भगवान मानने वाले नरेंद्र त्यागी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से देखी और लगातार शेयर की जा रही हैं.
वहीँ अभी हाल में ही नरेंद्र मुख्यमंत्री योगी से मिलने राजधानी लखनऊ पहुंचे थे जहाँ वह उनसे नहीं मिल पाए थे।
बता दें कि इसके बाद से नरेंद्र त्यागी CM योगी लिए तपस्या पर बैठ गए और 3 जून से वह तपस्या पर बैठे गए। नरेंद्र के परिवार के साथ साथ उनके गांव वालों ने उनको बहुत समझाया, लेकिन योगी के भक्ति में लीन नरेंद्र ने अपने तपस्या का इरादा बिल्कुल भी नहीं बदला और तपस्या पर बैठने के दौरान उन्होंने सभी से कह दिया कि अगर योगी नहीं आए तो वह यहीं प्राण त्याग देगा।