[nextpage title=”news” ]
भारत और चीन में मानसरोवर को लेकर लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। जी हाँ भारत-चीन-भूटानट्राई जंक्शन के पास चुंबी घाटी में सड़क निर्माण कर चीनी वर्चस्व स्थापित करने की कोशिशों में लगा हुआ है। वहीँ इसके विरोध और सेनाओं की तैनाती होने से यह तनाव नाजुक स्तर तक पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन यात्रा को हल्के में नहीं ले रहा है। उसने सफाई देते हुए कहा कि वो इस बारे में भारत से बातचीत कर रहा है। चीन ने नाथूला-पास से होकर कैलाश मानसरोवर जाने वाले रास्ते पर भले ही रोक लगाई है। लेकिन अब इस रास्ते से यात्री मानसरोवर (manasarovar) की यात्रा को जा सकते हैं।
इस रास्ते कर सकते है मानसरोवर यात्रा…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
- ये तो आप जानते ही होंगे कि चीन ने नाथूला-पास से होकर कैलाश मानसरोवर (manasarovar) जाने वाले रास्ते पर रोक लगाई है।
- वहीँ आपको बता दें कि करीब 350 यात्रियों को इस रास्ते से जाना था,
- लेकिन अब यहां सीमा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव हो गया है।
- जिससे मानसरोवर यात्रा करने वालों को परेसानी हुई है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की चीन ने साफ़-साफ़ लफ्जों में कह दिया है।
- जब तक भारतीय सेना वहां से पीछे नहीं हटती है तब तक यात्रा को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
- लेकिन कैलाश मानसरोवर यात्रा के परंपरागत रास्ते पर चीन ने यहाँ पर कोई रोक नहीं लगाई है।
- यह रास्ता भले ही खुला है, लेकिन यहाँ आपको पैदल ज्यादा चलना पड़ेगा।
- बस उम्मीद तो यही है कि सिक्किम के नाथूला पास के रास्ते में जो भी अड़चन आई है।
- उसका असर उत्तराखंड वाले रास्ते पर नहीं पड़ेगा।
[/nextpage]