सोशल मीडिया की दुनिया में क्रांति लाने वाली विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। फेसबुक ने जानकारी दी है। कंपनी के को-फाउंडर ने कहा कि उसके मंथली ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा अब दो अरब की संख्या को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें… Facebook का नया टूल करेगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर को सेफ!

एक चौथाई से ज्यादा आबादी फेसबुक पर :

  • दुनिया की एक चौथाई से अधिक आबादी अब इस सोशल नेटवर्क पर है।
  • फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी दी है।
  • जकरबर्ग ने एक पोस्ट में लिखा कि आज सुबह फेसबुक कम्युनिटी 2 बिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर गई है।
  • मार्क जकरबर्ग ने लिखा कि हम तेजी से दुनिया को जोड़ने और पास लाने का काम कर रहे हैं।
  • फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स यूट्यूब (1.5 अरब) और वॉट्स ऐप (1.2 अरब) के हैं।

यह भी पढ़ें… ऐसे जानें, कौन आपके Facebook प्रोफाइल पर रख रहा है नजर!

फेसबुक जल्द करेगा आपके एक्सपिरियंस को और भी शानदार :

  • Facebook कंपनी जल्द ही आपके अकाउंट से लाइव जाने के एक्सपिरियंस को और भी शानदार करने वाला है।
  • कंपनी अगले साल तक फेसबुक लाइव के लिए एक अलग से ऐप लॉन्च करने वाला है।
  • इससे लाइव कंटेट को और बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें… Facebook का फूड ऐप Zomato को देगा टक्कर!

फेसबुक के ही Mentions ऐप में दिए जाएंगे :

  • लाइव से जुड़े नए फीचर्स शुरुआत में पहले अपडेट के जरिए फेसबुक के ही Mentions ऐप में दिए जाएंगे।
  • ये ऐप सेलेब्रिटिज के लिए खास तौर पर बनाया गया है।
  • अपनी वार्षिक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस विडकॉन में कंपनी ने दी जानकारी दी है।
  • बताया कि ये ऐप सिर्फ फेसबुक लाइव की सुविधा ही नहीं देगा बल्कि ये नए कम्यूनिटी टैब के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • इस नए टैब से यूजर्स अलग-अलग फेसबुक प्लेटफॉर्म्स जैसे मैंसेजर, इंस्टाग्राम और मेन फेसबुक ऐप पर दर्शकों से जुड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें… Facebook पर अब लिखिए नहीं सोचिए, टाइप होंगे आपके शब्द!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें