[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में सोशल मीडिया के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का श्रेय सिर्फ फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को जाना चाहिए। फेसबुक के आने से सभी में ख़ास तौर पर युवाओं में एक बड़ा परिवर्तन देखा गया है। युवा वर्ग के लोग फेसबुक का इस्तेमाल कई तरीके से करने लगे है। कुछ लोग तो इसी फेसबुक के जरिये ही अपनी आजीविका कमाते है। युवओं में मार्क जुकरबर्ग को लेकर भी ख़ास तरह का उत्साह है। हर कोई मार्क की ही तरह जीवन में सफल होना चाहता है। मगर मार्क के हमेशा एक ही तरह के कपड़े (tshirts) क्यों पहनते है। अब इस राज से खुद मार्क जुकरबर्ग ने ही पर्दा उठा दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
ये है उसका कारण :
- फेसबुक और उसके मालिक मार्क जुकरबर्ग को दुनिया में आज शायद ही कोई न जानता हो।
- सभी लोग मार्क जुकरबर्ग से प्रेरणा लेते है और उनकी तरह बनने की कोशिश करते है।
- मगर सभी ये जानना चाहते है कि आखिर मार्क हमेशा ही एक तरह के कपड़े क्यों पहनते है।
- वो भी तब जबकि उनके पास इतना पैसा है कि वे जो चाहे जब चाहे पहन सकते है।
- उन्हें भी अन्य बिजनेसमैन की तरह महंगी घड़ियाँ, स्टायलिश कपड़े पहनने चाहिए।
- अब मार्क के ऐसा करने के कारण से खुद उन्होंने ही पर्दा उठा दिया है।
- मार्क कहते है कि वो हमेशा से ही दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने में यकीन रखते है।
- उन्होंने कई बार अपने कमरे की तस्वीरें शेयर की जिसमें कई सारे कपड़े रखे दिखायी देते है।
- उन तस्वीरों पर लाखो लाइक्स और काफी सारे कमेन्ट भी आते रहते है।
- मगर इस तस्वीर में मार्क के ऑफिस पहनने के लिए दो ही कपड़े दिख रहे थे।
- कई लोगो तारीफ़ करते हुए कहा कि इतना पैसा होने पर भी मार्क साधारण इंसान बनकर रहते है।
- मार्क जुकरबर्ग से भी कई बार उनके ऐसे कपड़े पहनने पर सवाल पूछा गया है।
- इस सवाल पर मार्क कहते है कि मेरी जिंदगी में इन छोटी-छोटी बातो के लिए समय नहीं है।
- मार्क ने कहा कि कपड़े का चुनाव करने में लगा समय हमारी ऊर्जा को कम करता है।
- समाज के हर रोज नया करने के लिए मैं नहीं चाहता कि मेरी ऊर्जा में बिलकुल भी कमी हो।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें