इंटरनेशनल बाल शतरंज खिलाड़ी सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना (medhansh saxena) ने पांचवीं लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक अंडर-11 आयु वर्ग में सर्वाधिक छह अंकों के साथ खिताब जीतते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली।
तस्वीरें: ‘वर्मी कम्पोस्ट प्लांट’ का किया गया उद्घाटन!
40 हजार रूपए की इनामी राशि वाली थी चैंपियनशिप
- शिवानी पब्लिक स्कूल व यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल, मानसरोवर योजना शहीद पथ में आयोजित 40 हजार रूपए की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में लामार्टीनियर ब्वायज कॉलेज के गर्वित कुमार कालरा ने बालक अंडर-15 आयु वर्ग व बालक अंडर-19 आयु वर्ग में पहले स्थान पर रहते हुए दोहरी सफलता हासिल की।
- चैंपियनशिप के अन्य आयु वर्गो में बालिका अंडर-11 आयु वर्ग में लामार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज की कुमुदिनी जैन चैंपियन बनी।
- चैंपियनशिप में लामार्टीनियर ब्वायज कॉलेज ने टीम चैंपियनशिप की ट्राफी अपने नाम की।
तस्वीरें: सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहा ये स्कूल।
सांत्वना पुरस्कार भी मिला
- चैंपियनशिप में अंतिम (medhansh saxena) दिन खेले गए मुकाबलों में बालक अंडर-11 आयु वर्ग में सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
- सेंट फ्रांसिस कॉलेज के धैर्यांश ध्रूव व लामार्टीनियर कॉलेज के सक्षम कालरा के समान 5-5 अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते धैर्यांश ध्रूव को दूसरा व सक्षम कालरा को तीसरा स्थान मिला।
- बालिका अंडर-11 आयु वर्ग में लामार्टीनियर कॉलेज की कुमुदिनी जैन व हिम्मिका अमरनानी दोनों के साढे़ चार-साढे़ चार अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते कुमुदिनी जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि हिम्मिका अमरनानी दूसरे स्थान पर रही।
- मार्डन अकादमी विराम खंड की हर्षदीप गुप्ता को चार अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।
- इस श्रेणी में शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह ने चौथे व अंशिका यादव ने पांचवें स्थान पर रहते हुए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
Exclusive: लखनऊ में सिले जाते हैं देश के नए महामहिम के सूट!
राघवांशु मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे
- बालक अंडर-15 आयु वर्ग में लामार्टीनियर ब्वायज कॉलेज के गर्वित कुमार कालरा ने सर्वाधिक छह अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त करते हुए खिताब जीता।
- लामार्टीनियर कॉलेज के हर्षित अमरनानी व सीएमएस इंदिरा नगर के अनुभव सिंह के पांच-पांच अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते हर्षित अमरनानी को दूसरा व अनुभव सिंह को तीसरा स्थान मिला।
आज़म खान की अनुपस्थिति पर अधिवक्ता तलब!
- बालक अंडर-19 आयु वर्ग में भी लामार्टीनियर कॉलेज के गर्वित कुमार कालरा सर्वाधिक पांच अंक के साथ पहले स्थान पर रहे।
- सीएमएस राजेंद्र नगर के राघवांशु मिश्रा साढ़े चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
- लामॉर्टीनियर कॉलेज के समीर बासु को चार अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।
- चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सरंक्षक मार्कण्डेय दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।
- इस अवसर (medhansh saxena) पर शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे व यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा भी मौजूद थे।