रणजी ट्राफी के फाइनल में झारखंड क्रिकेट टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को फाइनल में खेलते हुए देखने पहुंचेगे. बता दें कि यह पहला मौका है जब झारखंड क्रिकेट टीम ने रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल्स में प्रवेश किया हैं.
सेमीफाइनल देखने पहुंचेगे धोनी-
- रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला गुजरात से होगा.
- झारखंड क्रिकेट टीम के अनधिकृत मेंटर महेंद्र सिंह धोनी रविवार को होने वाले इस मैच को देखने पहुंचेंगे.
- बता दें कि धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है.
- अब धोनी खेल के लंबे प्रारूपों में नहीं खेलते हैं.
- लेकिन कभी-कभार घरेलू प्रथम श्रेणी सत्र में झारखंड के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हैं.
- टीम प्रबंधन के एक सूत्र ने बताया, ‘पूरी संभावना है कि उन्हें नागपुर में होने चाहिए, वह वहां जाना चाहते हैं.’
- सूत्र ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए उनसे बातचीत हमेशा ही मददगार रही है.
- बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के जनवरी के पहले हफ्ते में चुना जायेगा.
- राष्ट्रीय टीम के कप्तान अपनी घरेलू टीम के साथ कभी भी ट्रेनिंग नहीं करता है.
- लेकिन धोनी ऐसा बार-बार कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पहली बार रणजी के सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड
यह भी पढ़ें: वर्ष 2016: दुनिया में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाया तिरंगे का मान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें