Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

गर्मियों में लगाइए ‘मेंथॉल’ पुदीने का तेल, बालों के लिए फ़ायदे मंद

Methyl rich mint oil in summer, hair will be strong with root

बालों पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से कई सारे फ़ायदे होते हैं. बालों को झड़ने से रोकने के लिये और नय बाल उगाने के लिये पिपरमिंट ऑयल का अपना एक अलग ही राज हैं. पिपरमिंट यानी कि पुदीने का तेल कई समस्याओं के निदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पाए जाने वाले मेंथॉल की वजह से ही इसके पास एक यूनीक स्वाद, सुगंध और ठंडक पहुंचाने वाली प्रवृत्ति होती है

गर्मियों में लगाए मेंथॉल से भरपूर पुदीने का तेल, बाल होंगे जड़ से मजबूत, हेय फाल से मिलेगी राहत:

peppermint oil
peppermint oil

 

पिपरमिंट यानी कि पुदीने का तेल अपच और सिरदर्द जैसी तमाम समस्याओं के निदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पाए जाने वाले मेंथॉल की वजह से ही इसके पास एक यूनीक स्वाद, सुगंध और ठंडक पहुंचाने वाली प्रवृत्ति होती है. तमाम स्वास्थ्य संबंधी फायदे होने के अलावा इसमें बालों को स्वस्थ रखने के भी गुण पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल बालों का झड़ना रोकने तथा उन्हें मजबूत बनाए रखने के लिए किया जाता है.

इसमें आयरन, मैग्नीशियम, खनिज, कैल्शियम, विटामिन ए और विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. बालों पर पिपरमिंट ऑयल लगाने के ढेर सारे फायदे होते हैं। बालों का झड़ना रोकने से लेकर नए बाल उगाने तक में इसकी अहम भूमिका होती है. तो चलिए जानते हैं कि बालों को फायदा पहुंचाने के लिए पुदीने के तेल का इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाए.

बालों की तेजी से वृद्धि करना:

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको एक बार पिपरमिंट के तेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. पिपरमिंट का तेल सिर की त्वचा में गहरा जाकर रोमछिद्रों को उत्तेजित करता है. इससे नए बालों के आने में मदद मिलती है. इसके अलावा यह तेल सिर में रक्त प्रवाह को दुरुस्त रखता है. इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं.

ड्राइ स्कैल्प के लिए:

अगर आपके स्कैल्प रूखे हो गए हैं तो पिपरमिंट का तेल आपके लिए बेस्ट है। इसमें बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी होती है। अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें तो इससे आपके बालों में हमेशा नमी बनी रहेगी। पिपरमिंट के तेल को बादाम या किसी भी तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं। फिर बालों को कैप से 30 मिनट के लिए ढंक दें। बाद में बाल धो लें। इससे बालों को पोषण तो मिलता ही है साथ ही उनमें नमी बनी रहती है.

बालों को जड़ से करे मजबूत:

पिपरमिंट के तेल में प्यूलगोन और मेंटोन नाम के तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं. इससे बालों का झड़ना रुकता है. इसके लिए आप पिपरमिंट के तेल को सीधे बालों पर लगा सकते हैं. या फिर आप इसमें नारियल का तेल मिला सकते हैं. इससे बालों की अच्छी ग्रोथ भी होंगी.

Related posts

Open Mic : Storytelling session at Sheroes Hangout !!!

AmritaRai344
7 years ago

लखनऊ : प्रेमी युगल ने हाथ की नस काट पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

Ashutosh Srivastava
7 years ago

Demonetization – The Merits-Demerits

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version