ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने टीम को सलाह दी है। उन्होंने टीम को सलाह देते हुए कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से पंगा मत लेना वरना भारी पड़ सकता है। स्टीव स्मिथ विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग का संकेत दे चुके है।
दबाव में बेहतर खेल दिखाते हैं कोहली-
- मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीति आमतौर पर स्लेजिंग करके विपक्षी टीम केा उकसाने की होती है।
- लेकिन माइकल हसी ने इस रणनीति को कप्तान विराट कोहली के सामने न अपनाने की सलाह दी है।
- उन्होंने अनुसार कोहली के खिलाफ अगर स्लेजिंग की तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को ऐसा करना भारी पड़ सकता है।
- माइकल ने कहा कि कोहली फाइटर है, वह दबाव में बेहतर खेल दिखाते है।
- उन्होंने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोहली सही मायने में योद्धा है।
- आगे उन्होंने कहा कि कोहली के खिलाफ स्लेजिंग न ही करें तो बेहतर होगा।
- बता दें कि स्टीव स्मिथ विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग का संकेत दे चुके है।