साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मिक्की आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नया कोच चुना गया है। पीसीबी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी दी।
वकार यूनिस की जगह लेंगे:
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मिक्की आर्थर को पाकिस्तानी टीम का नया कोच चुना गया है। मिक्की आर्थर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच वकार यूनिस की जगह लेंगे। हाल ही में, पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है। पीसीबी पाकिस्तानी टीम के लिए एक सही कोच ढूंढ रहे थे, और उन्हें टीम के जुलाई में इंग्लैंड दौरे के पहले कोच को चुनना था। जिसमे मिक्की आर्थर का नाम चुना गया। कोच के चुनाव के लिए तीन सदस्यों की सुझाव समिति बनायीं गयी थी, जिसमें वसीम अकरम, रमीज़ राजा और फैसल मिर्ज़ा सदस्य थे।
मिक्की आर्थर ने 1987 से 2001 के बीच करीब 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, इसके बाद साल 2005 में उन्हें अफ्रीका की नेशनल टीम का कोच चुना गया। मिक्की आर्थर 2010 से 2013 के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे थे। पाकिस्तान टीम के नए कोच मिक्की आर्थर पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कोच भी हैं, और कराची किंग्स ने 5 टीमों के टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल किया था।