चैंपियंस लीग टी-20 की जगह बीसीसीआई ‘मिनी आईपीएल’ का आयोजन कर सकता है। जिसके मैच अमेरिका में कराये जा सकते हैं।
सभी 8 टीमें खेलेंगी:
- आईपीएल के बाद होने वाले चैंपियंस लीग की जगह बीसीसीआई मिनी आईपीएल का आयोजन कराएगा।
- जिसके सभी मैच अमेरिका में कराये जा सकते हैं।
- गुरुवार को हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में बीसीसीआई की बैठक में इस पर विचार किया गया।
- सूत्रों के अनुसार वेन्यू अभी तय नहीं है पर अमेरिका में टूर्नामेंट के आयोजन का विकल्प है।
- अमेरिका के अलावा सऊदी अरब में भी इसका आयोजन किया जा सकता है, गौरतलब है कि, आईपीएल-7 का आयोजन यूएई में किया गया था।
- मिनी आईपीएल के प्रपोजल पर आज भी एक बैठक का आयोजन किया गया था।
- मिनी आईपीएल का आयोजन ऐसे वक़्त में कराया जायेगा, जब सभी स्टार खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें।
- सूत्रों के अनुसार, सभी टीमों ने भी इस आयोजन के लिए हामी भर दी है, उनका कहना है कि, इससे क्रिकेट को पूरी दुनिय में पहचान मिलेगी।
- मिनी आईपीएल आयोजन की चर्चा पिछले साल भी की गयी थी, तब आयोजन स्थल के तौर पर यूएई का चयन किया था।
- लेकिन टीमों की संख्या को सिर्फ चार ही रखा गया था, जो इस बार 8 हो सकती है।
- आईपीएल आयोजन के खिलाफ हर साल काफी सारी पिटीशन दाखिल की जाती हैं, जिसके चलते नए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर पहले ही इशारा कर चुके हैं कि, इन पिटीशनों के कारण बोर्ड आईपीएल का आयोजन भी विदेश करा सकता है।