भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से बहुत सी उम्मीदें है। ऐसे में मिचेल स्टार्क ने कहा कि वो भारत की स्पिन के अनुकूल पिचों पर एसजी गेंद से पारंपरिक और रिवर्स स्विंग हासिल करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि मिचेल स्टार्क लगातार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं।

स्विंग कराने का अभ्यास कर रहे हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क-

  • बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत में अलग गेंद का इस्तेमाल होता है।
  • उन्होंने कहा कि गेंद रिवर्स कराने और स्विंग करना अलग तरह की चुनौती होगी।
  • भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की मिचेल स्टार्क से काफी उम्मीदें है।
  • ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों की भारतीय मैदान पर ही कठिन परीक्षा ले सकते है।
  • बता दें कि भारत में मिचेल स्टार्क का 2013 में टेस्ट गेंदबाजी का अनुभव काफी खराब था।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आ रही है।
  • स्टार्क को उम्मीद है कि कप्तान स्टीव स्मिथ छोटे स्पैल में उनका इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें: ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप 2017: पाकिस्तान को हराकर भारत एक बार फिर बना विश्व चैंपियन

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर की धुआंधार गेंदबाज़ी ने उड़ाया स्टंप, देखकर सब रह गये दंग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें