भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज में काफी कुछ देखने को मिल चुका है. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया में बैठ चोटिल फ़ास्ट बॉलर मिशेल स्टार्क ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को धमकी दी है. मिशेल स्टार्क ने अश्विन के सिर पर गेंद मारने की धमकी दी है.
स्टार्क ने अश्विन के सिर पर गेंद मारने की दी धमकी-
- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने अश्विन के सिर पर बाउंसर मारने की धमकी दी है.
- बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
- जबकि दूसरा बेंगलुरु टेस्ट भारत ने अपने नाम किया.
- रांची टेस्ट ड्रा रहा.
- अब धर्मशाला में इस सीरीज के विजेता का पता चला सकता है.
क्या है मामला-
- दोनों टीमों के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट में मिशेल स्टार्क और अश्विन भीड़ गये थे.
- स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद को छक्का मारने के बाद माथे पर उंगली ठोंककर अपना गुस्सा दिखाया था.
- इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने स्टार्क को आउट किया और बिलकुल वैसा ही इशारा किया.
- ऐसा करते हुए दोनों खिलाड़ियों की फोटो काफी वायरल हुई थी.
डरी हुई है भारतीय टीम-
- एक इंटरव्यू में मिशेल स्टार्क ने कहा है कि सीरीज के शुरुआती पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम डर गई है.
- मिशेल स्टार्क के अनुसार तभी भारतीय टीम जुबानी नोक-झोंक के जरिए ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश में है.
यह भी पढ़ें: भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ बने पुजारा, तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड!
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल-10 के शिड्यूल में हुआ बदलाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें