आज के समय में हर कोई खासतौर पर युवा मोबाइल के बिना रह नहीं पाते। वह सोते-जागते, उठते-बैठते, यहां तक कि नहाने जाने और टॉयलेट जाते समय भी मोबाइल फोन से चिपके रहते हैं। उन्हें देखकर ऐसा मालूम होता है कि उनका दिल फोन में ही धड़कता है। अगर आप भी हर समय फोन का उपयोग करते हैं या बाथरूम ले जाने के आदि हैं तो आप इफेक्शन और बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं।
बाथरूम में क्यों नही ले जाना चाहिए फोन ?
- यूं तो अब टेलीविजन और अखबार की जगह मोबाइल फोन ने ले ली है।
- लेकिन मोबाइल बाथरूम में ले जाने से अक्सर मोबाइल का पॉट में गिरने का डर भी बना रहता है।
- इसमें कोई शक नहीं बाथरूम ऐसी जगह है जहां बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं।
- ऐसे में मोबाइल फोन को बाथरूम में ले जाने पर हमेशा जर्म्स लगने का डर रहता है।
- बाथरूम में आप जिस-जिस चीज को छूते हैं उसमें कीटाणु लगे होते हैं।
- बेशक आप हाथ तो धो लेते हैं लेकिन आप मोबाइल को नहीं धो पाते हैं।
- ऐसे में आप मोबाइल को बाथरूम में ले जानें से बचें, नहीं तो इसके कारण आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं।