केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने को लेकर बुधवार को मंजूरी दी। गौरतलब है कि गोरखपुर में पीएम मोदी की रैली भी 22 जुलाई को होने वाली है।
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि नए एम्स की स्थापना आबादी को सुपर स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करेगी जबकि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का बड़ा पूल तैयार होगा। एम्स राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैयार की जा रही उच्च स्तर की सुविधाओं के लिए उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSV) के तहत 1011 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर में एम्स का निर्माण किया जायेगा जिसकी क्षमता 750 बिस्तरों की होगी और इसमें इमरजेंसी या ट्रॉमा और आयुष खंड होगा।