भारतीय टीम के बेहतरीन फ़ील्डर और पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ ने सोशल मीडिया पर एक ख़ास मैसेज भेजा है जिसमे वो लोगों को शांत रहने और सुधरने की सलाह दे रहें हैं. कैफ़ ने ये नसीहत उन लोगों को दी है जो अक्सर हिन्दू-मुसलमान, नेता, न्यूज़ चैनल्स को गली देते हैं. इसके अलावा माँ को स्टेशन भेजने को लेकर भी लोगों ने नसीहत दी है.
शांति बनाएं रखो और सुधर जाओ-
- मोहम्मद कैफ़ ने उन लोगों को नसीहत दी है जो दूसरों को गाली देते है.
- कैफ़ ने ऐसे लोगों को एक ख़ास मैसेज भेजा हैं.
- उन्होंने लिखा, ‘मुसलमान सुधर नहीं सकते, हिन्दू सुधर नहीं सकते.’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘ऐसा सोचने वाले किसी को सुधार नहीं सकते, सुधर जाओ भाइयों.’
- मोहम्मद कैफ़ सोशल मीडिया पर अपनी राय कायम रखते हैं.
- हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी के पहनावे पर हुए भद्दे कमेंट्स पर कैफ़ ने लोगों को नसीहत दी थी कि वो खुद पर संयम रखे.
माँ को स्टेशन भेजने को लेकर लोगों ने नसीहत-
- मोहम्मद कैफ़ अपनी माँ को स्टेशन छोड़ने गए थे जहाँ उन्होंने उनके साथ तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर साँझा की.
- कैफ़ ने लिखा, ‘जब मै छोटा था तब मेरी माँ मुझे स्टेशन छोड़ने आया करती थी.’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘आज मै उन्हें छोड़ने आया हूँ, ट्रेन के छुटने तक उन्हें छोड़कर जाने का मन नहीं हुआ.
- इस पोस्ट पर लोगों ने कैफ़ को नसीहत देते नज़र आयें.
- किसी ने लिखा, ‘लगता है यह जनरल डिब्बा है, एसी या टू टियर होता तो ज्यादा अच्छा होता.’
- एक और फैन ने लिखा, ‘भाई आपको उनको (माँ) एयर से भेजना चाहिए था.’