अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने गुरुवार को पाकिस्तान के फैसले को ठुकराते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। फैसला भारत के पक्ष में आने के बाद पूरे देश में लोग ICJ के फैसले पर अपने-अपने तरीके से खुशी जता रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, लेकिन पाकिस्तान के एक युवक को यह नागवार गुजरा, उसने  कैफ को ट्रोल करने की कोशिश की। फिर क्या…कैफ को अपने पुराने फार्म में लौटना पड़ा। जैसे पहले वह क्रिकेट स्टेडियम में विरोधियों को धूल चटाते थे, वैसे ही ट्विटर पर इस पाक युवक के चौके-छक्के छुड़ाने लगे।

मौहम्मद कैफ ने पाक युवक को दिया करारा जवाब :

  • पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर भारत को बधाई देने के साथ ICJ को भी धन्यवाद दिया, साथ ही कहा कि न्याय की जीत हुई है।
  • लेकिन मोहम्मद कैफ का यह ट्वीट पाकिस्तान के एक यूजर को रास नहीं आया।
  • यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘मोहम्मद कैफ कृपया सबसे पहले तो अपने नाम से मोहम्मद हटा दीजिए’।
  • जिसके बाद कैफ ने आमिर अकरम नाम के इस शख्स को करारा जवाब दिया।
  • कैफ ने लिखा, वाह! अगर मैं भारत की जीत का समर्थन करता हूं, तो मुझे मोहम्मद को निकालना चाहिए।
  • आगे लिखा कि मुझे अपने नाम पर गर्व है, आमिर का अर्थ है ‘जीवन से भरा हुआ’, जिसकी आपको जरूरत है।

एक अन्य ट्वीट में दर्शायी भारत की आत्मा :

  • कैफ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि धर्म का कोई ठेकेदार नही बन सकता।
  • कहा कि न ही किसी धर्म को सीमा रेखा में बांधा जा सकता है।
  • साथ ही कहा कि भारत विभिन्नता में एकता समेटे सहिष्णु देश है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें