भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की श्रृंखला में इंडिया ने 4-0 से कब्ज़ा किया था. अब दोंनो टीमों को वन-डे सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है. बता दें कि भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते अगले महीने से होने वाली वन-डे सीरीज से बाहर हो गए है.
घुटने की चोट के चलते हुए है बाहर-
- मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान शमी को दाएं घुटने में चोट लग गई थी.
- इस चोट के चलते शमी को बाकी बचे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था.
- इससे पहले शमी बाएं घुटने की चोट से जूझ रहे थे.
- लेकिन अब उनके दाएं घुटने में सूजन है.
- शमी को ठीक होने में अभी कम-से-कम एक महीने का समय लगेगा.
- अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन मैचों की वन-डे सीरीज में शमी की जगह इशांत शर्मा को मौका मिल सकता है.
- गौरतलब है कि इशांत ने चेन्नई टेस्ट में प्रभावी प्रदर्शन किया था.
- इसके अलावा अजिंक्य रहाणे चोट से उबर रहे है और इस सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है.
- चयनकर्ता इस बात को लेकर उलझन में है कि शिखर धवन को चुना जायेगा.
- या फिर चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को मौका दिया जाये.
- हार्दिक पंड्या को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद है.