घुटने की चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाए हुए भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस के स्तर को परखना चाहतें हैं। इसके लिए शामी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की टीम की तरफ से कुछ मैच खेलना चाहतें हैं।
टीम में वापसी के लिए शमी कर रहे तैयारी-
- शमी ने विजय हजार ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से कुछ मैच खेलने की इच्छा जताई है।
- इससे वह अपने फिटनेस स्तर को जांचना चाहते है।
- शमी को उम्मीद है कि वह बंगाल की तरफ से दो लीग मैच खेलने में सफलता हासिल करेंगे।
- इस घरेलु टर्नामेंट के जरिए शमी का टीम इंडिया में वापसी करने का इरादा है।
- शमी ने कहा, ‘अगर मैं फिट रहा और खेलने में सहज रहा तो आखिरी के दो मैच खेल सकता हूं।’
- बता दें कि शमी घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हैं।
- लेकिन अब मोहम्मद शमी टीम में वापसी के लिए ज़ोरदार तैयारियां कर रहे है।
- बता दें की मोहम्मद शमी टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया लीग 2017: कलिंगा लांसर्स ने हासिल की खिताबी जीत, यूपी विजार्ड्स तीसरा स्थान पर!
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर स्टीव स्मिथ, कोहली नंबर दो पर बरकरार