अगले महीने कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के लिए चोटिल स्मृति मंधाना की जगह 14 सदस्यीय भारतीय टीम में मोना मेशराम को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेलते हुए स्मृति चोटली हो गई हैं. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति के द्वारा यह जानकारी दी.
मोना मेशराम की हुई टीम में वापसी-
- बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार फरवरी 2017 से कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर में स्मृति मंधाना नहीं खेलेंगी.
- स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गई हैं.
- बीसीसीआई ने बताया कि मोना मेशराम 14 सदस्यीय टीम में स्मृति की जगह लेंगी.
- तीन से 21 फरवरी तक चलने वाले क्वालीफ़ायर खेला जाएगा.
- महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर में ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और थाईलैंड को रखा गया था.
- ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनिया शामिल हैं.
- भारतीय टीम सात फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती क्वालीफ़ायर से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ एक अभ्यास मैच खेलेगी.
- विश्व कप का आयोजन ब्रिटेन में 26 जून से 23 जुलाई तक किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: डेड ओवरों में उम्दा गेंदबाजी का श्रेय आईपीएल को : भुवनेश्वर कुमार
यह भी पढ़ें: जानिए कोहली के साथ डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स कहाँ है आज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें