Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

VIDEO: विदेशी महिला पर टूट पड़ा बंदर और खींचने लगा टॉप

thailand

thailand

दुनिया में सभी को जानवरों के साथ खेलना पसंद होता है और उन्हें प्यार भी लोग करते हैं। मगर कभी- कभार ये जानवर हमारे साथ कुछ ऐसा कर बैठते है जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच जाता है। कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ बन्दर ने किया जिसके बाद ये वीडियो पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यहाँ पर एक शरारती बन्दर ने थाईलैंड में घूमने आई विदेशी महिला का तो बहुत बुरा हाल कर दिया।

थाईलैंड में घूमने आयी महिला :

एक शरारती बंदर ने थाईलैंड घूमने आई विदेशी महिला के साथ शर्मसार कर देने वाला काम किया। इस बंदर ने महिला के साथ खेलते हुए अचानक उसकी गोद में चढ़ कर बहुत गलत काम किया। बंदर ने महिला की टॉप को नीचे कर दिया। बंदर की इस हरकत का वीडियो महिला के साथ घूमने आईं उसकी सहेलियों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दुनिया भर से लोगों की इस वीडियो को द्केह्कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सभी लोग बन्दर की इस अचानक की गयी हरकत से काफी हैरान और स्तब्ध हो गये हैं।

महिला को आयी हंसी :

लॉस एंजिल्स की रहने वाली ब्रिटनी अपने दोस्‍तों के साथ छुट्टियां में थाईलैंड आई थीं। जब वो चियांग माई के पर्यटन स्‍थलों पर घूम रही थीं तो अचानक एक बंदर उनकी ओर लपका। पहले तो ब्रिटनी बिल्‍कुल घबरा गईं लेकिन जब उन्‍होंने देखा कि बंदर उनकी टॉप नीचे कर रहा है तो उन्‍हें हंसी आ गई। ब्रिटनी ने हॉट पैंट और काले रंग का टॉप पहना हुआ था। खुद की सुरक्षा के लिए ब्रिटनी ने कस के पकड़ लिया था टॉप ब्रिटनी ने टॉप को पीछे की तरफ से कसकर पकड़ लिया था जिससे टॉप पूरी तरह नहीं उतर सका। लेकिन बंदर ने टॉप को काफी नीचे कर दिया था।

Related posts

ओलंपिक में नरसिंह के खेलने की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका !

Shashank
9 years ago

VIDEO: Hate story 4 म्यूजिक कॉन्सर्ट में उर्वशी रौतेला ने मचाया धमाल

Praveen Singh
7 years ago

कोहली को प्रपोज करने वाली क्रिकेटर से अर्जुन तेंदुलकर की डेटिंग की खबरें

Shashank
7 years ago
Exit mobile version