Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

दुनिया के 6 सबसे गंदे धंधे लेकिन सैलरी सुनकर उड़ जायेंगे होश

बदलती दुनिया में जहां हर रोज पैसा कमाने के नए नए तरीके और रास्ते पैदा हो रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे काम भी सामने आये हैं जिनमें कमाई तो लाखों में है लेकिन उन कामों को करने की हिम्मत बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। आज हम आपको दुनिया की ऐसी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कमाई तो बहुत ज्यादा है लेकिन करना हम लोगों में से कम संख्या की बात है। सैलरी पैकेज देखकर शायद आपके होश उड़ जाये लेकिन फिर भी आप ये काम करने से जरूर कतराएंगे।

पोर्टेबल टॉयलेट क्लीनर

ऐसे टॉयलेट जो लोगों की सुविधा के लिए अक्सर बाजार या फिर चहलपहल वाली जगहों पर लगाये जाते हैं। इनकी सफाई का जिम्मा पोर्टेबल टॉयलेट क्लीनर को दिया जाता है। यह काम बहुत ज्यादा गंदगी वाला है लेकिन इस काम की सालाना सैलरी करीब 30 लाख रुपए तक होती है।

हत्या या आत्महत्या की जगह को साफ करने वाले

हत्या या आत्महत्या जैसी अपराध वाली जगहों की सफाई करने वाले लोगों की सैलरी सुनकर आप चौंक जाएंगे। शव और मौके से जरूरी सबूत लेने के बाद इन लोगों का काम शुरु होता है। ऐसी जगहों की सफाई करने वाले लोगों की सालाना सैलरी करीब 45 लाख रुपए तक होती है।

 

पाइप और नल ठीक करने वाले प्लंबर

अगर आपको हर दिन अपने बाथरूम या टॉयलेट को साफ करना पड़े तो कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही काम करते हैं प्लंबर। प्लंबर टॉयलेट और बाथरूम की गंदगी में अपना काम करते हैं। विदेशों में एक प्लंबर सालाना 21 लाख से 24 लाख तक की कमाई कर सकता है।

 

कोयले की खदान में काम करने वाले

कोयला की खानों में काम करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। खदानों में काम करने वाले मजदूरों को गंभीर बीमारियों का शिकार भी होना पड़ता है। भले ही इस काम में जोखिम हो लेकिन इस खतरनाक काम को करने वाले मजदूरों की सालाना कमाई करीब 38 लाख रुपए होती है।

 

गार्बेज कलेक्टर

सीवर वो जगह जहां शहर भर का गंदा पानी इकट्ठा होता है। अक्सर देखा जाता है कि पॉलीबैग या कचरा फंसने के कारण सीवर जाम हो जाते हैं, जिसके लिए इसे साफ करने वाले कर्मचारी काम में लगाये जाते हैं। भारत में इस काम को करने वाले लोगों को सैलरी कम मिलती है लेकिन, लेकिन विदेशों में ये 36 लाख रुपए सालाना तक कमाई करते हैं।

Related posts

INDvs AUS: विराट को लगी चोट, हुए मैच से बाहर, अजिंक्य रहाणे पर आया भार

Namita
8 years ago

जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, लेकिन किसने लगवाया मौत का खेल?

Sudhir Kumar
8 years ago

“Technology makes the World a New Place”- Amazon Web

vanshi1600
7 years ago
Exit mobile version