अब कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने अपनेे नयेे र्स्माटफोन लॉन्च किये हैै। मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन का नाम Moto G (4th जेनरेशन) रखा है। ये स्मार्टफोन अभी तक मार्केट में बिकने के लिए नही अाये थे लेकिन अब 22 जून से ये अमेजन इंडिया पर बेचे जाएंगे। ग्राहकों को हैंडसेट के साथ एक टर्बो चार्जर भी मिलेगा।
- मोटोरोला ने अपने नए Moto G (4th जेनरेशन) के स्मार्टफोन को पिछले महीने 17 मई को भारत में लॉन्च किए।
- कंपनी ने दो स्मार्टफोन Moto G4 और Moto G4 प्लस लॉन्च किए गए।
- Moto G4 का 16 जीबी स्टोरेज होगा। Moto G4 प्लस 16 जीबी और 32 जीबी दोनों मैमोरी वैरिएंट में उपलब्ध है।
- 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. ये फोन एमेजॉन पर बिक्री के लिए आज रात से ही उपलब्ध होंगे।
- दिखने में Moto G4 और Moto G4 प्लस दोनों ही स्लिम और काफी मिलते जुलते हैं। लेकिन फीचर्स की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन में साफ अंतर हैं।
- Moto G4 और Moto G4 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है।
- दोनों ही स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस हैं.
- कैमरा की बात करें तो Moto G4 प्लस का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है जो कॉन्ट्रास्ट सिस्टम फ़ीचर से लैस है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है। Moto G4 और Moto G4 प्लस में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो ये दोनों फोन में माइक्रोयूएसबी, 3.5mm जैक, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, इन फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए है।
- ग्राहकों को हैंडसेट के साथ एक टर्बो चार्जर भी मिलेगा।