मोटोरोला अपने ‘फ्लैगशिप मॉडल’ के तहत नया फ़ोन लांच करने की तैयारी में है। लेकिन ये फ़ोन मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन से एकदम अलग है, ये फ़ोन आपको खुद से पार्ट्स लगाने की सुविधा देता है।
मॉड्यूलर फ़ोन होगा मोटो एक्स:
- मोटोरोला मॉड्यूलर तकनीक पर बना अपना पहला स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है।
- मीडिया सूत्रों के अनुसार, यह फ़ोन मार्केट में मिलने वाले सभी स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग होगा।
- सूत्रों के मुताबिक, मोटोरोला दो मॉडल मोटो एक्स वर्टेक्स और मोटो एक्स वेक्टर लांच करेगी।
मोटो एक्स वेक्टर:
- यह कम्पनी का अगले वर्जन का स्मार्टफोन होगा।
- इसमें 5.5 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिस्प्ले होगी।
- 0 गीगा हर्ट्ज़ का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3 से 4जीबी रैम हो सकती है।
- इसमें इंटरनल मेमोरी 32जीबी की होगी।
- 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जिसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मोटो एक्स वर्टेक्स:
- कम्पनी का यह फ़ोन मोटो एक्स प्ले का अगला वर्जन होगा।
- इसमें 5.5 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन होगी।
- 4 गीगा हर्ट्ज़ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और इसमें इसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
- यह दो मेमोरी वेरिएंट 16जीबी इंटरनल 2जीबी रैम या 32जीबी इंटरनल 3जीबी रैम में लांच हो सकता है।
6 मॉड्यूल लाएगी कम्पनी:
- कम्पनी इन मॉडल्स के लिए एम्प्स नाम के 6 मॉड्यूल लाएगी।
- जिससे यूजर इसके बैक पैनल को अलग कर स्टीरियो, बैट्री, कैमरा फ़्लैश, प्रोजेक्टर, ऑप्टिकल ज़ूम और अन्य एक्सेसरीज लगा सकेंगे।