[nextpage title=”Mountain Fall Down” ]

दुनिया में ऐसी कई चीज़ें होती हैं जिस पर हमारा ज़ोर नहीं चलता. भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन को भी प्रकृति का कहर कहा जा सकता है। हिमालय की प्राकृति संरचना जितनी सुंदर है उतनी ही भयावह भी। हर साल बरसात के मौसम में हम हिमालय पर भू-स्खलन की घटनाएं देखते, सुनते आ रहें हैं। लेकिन इस बार कैमरे में एक ऐसी घटना कैद हुई है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जायेगा। इस वीडियो में आ रही आवाज ही इतनी भयावह है, जिसे सुनकर आप की रूह कांप उठेगी।

वीडियो देखें अगले पेज परः

[/nextpage]

[nextpage title=”Mountain Fall Down 2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=N4dZHvVCVk0

केदारनाथ में हुई तबाही को कौन भूल सकता है, आसमान से आई आफत ने पूरे उत्तराखंड में ऐसी विनाशलीला मचाई थी जिसका खौफनाक मंजर शायद ही कोई अपनी यादों से मिटा सके। बदलती जलवायु ने हिमालय के ग्लेशियरों पर विपरीत असर डाला है। बादल फटने और झील के टूटने से कितना नुकसान हो सकता है केदारनाथ में आई तबाही के बाद समझना मुश्किल नहीं है।

16 जून की रात केदारनाथ में बादल फटने से हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे। मौत बन कर आया मलबे-पानी का सैलाब और तमाम रुकावटों को बहा ले गया और पीछे छूट गया दिल-दहला देनेवाला मंजर। केदारनाथ मंदिर के आसपास का बाजार खत्म हो गया था। उत्तराखंड अभी भी तबाही से संभल नहीं पाया है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें