आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. रेसलर महावीर सिंह फोगट के जीवन पर बनी फिल्म की अपार सफ़लता के बाद हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि 100 रेसलिंग मैट्स राज्य में बने अखाड़ों को दिए जायेंगे.
एक सीन के मद्देनज़र लिया गया फैसला-
- फिल्म में दिखाया गया है कि क्यों भारत में महिलाएं खेल में आगे नहीं आ पाती हैं.
- महावीर फोगट चाहते हैं कि उनकी बेटियाँ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश के लिए मेडल जीते.
- फिल्म के एक सीन में महावीर फोगट एक खेल अधिकारी से रेसलिंग मैट के लिए फण्ड की मांग करते है.
- मगर उस अधिकारी द्वारा बताया जाता है कि महिला खिलाड़ियों के लिए कितना फण्ड बचता है.
- इससे महावीर फोगट को तैयारियों के लिए अच्छी क्वालिटी के मैट की कमी खलती है.
क्या है रेसलिंग मैट-
- रेसलिंग मैट रेसलर के लिए काफी अहम होता है.
- ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाला मैट में मोटी और अच्छी क्वालिटी का फोम इस्तेमाल होता है.
- यह मैट ज्यादा सुरक्षित होते है.
- इससे पहलवानों के चोटिल होने की संभावना बहुत कम होती है.