कटक में चल रहे भारत-इंग्लैंड वनडे मैच में युवराज के साथ मिलकर धोनी ने शानदार पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ ही धोनी ने वो कीर्तिमान को छुकर दिखाया है जो आज तक कोई नहीं छु सका. इतना ही नहीं धोनी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने.
4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने धोनी-
- साल 2013 के बाद धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा.
- इसके साथ ही धोनी ने आज भारतीय सरज़मीं पर 4000 वनडे रन पूरे किए.
- ऐसा कारनामा करने वाले धोनी भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बन गये हैं.
- धोनी से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने भारत में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
- धोनी के बाद भारत में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ शामिल हैं, उन्होंने 3406 रन बनाए हैं.
200 छक्कें लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने धोनी-
- इतना ही नहीं, एमएस धोनी वनडे में 200 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
- उन्हें यहाँ भी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोडा है.
- तेंदुलकर ने एकदिवसीय मैच में 195 छक्के जड़े थे.
- इसके अलावा सौरव गांगुली में भी अपने एकदिवसीय करियर में 190 छक्कें जड़े थे.
यह भी पढ़ें: युवराज ने शानदार शतक के साथ की जबरदस्त वापसी
यह भी पढ़ें: बटलर ने कहा ‘क्रिकेट खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ देश है भारत’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें