देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की चर्चा आये दिन होती रहती है। कभी उनके लाइफस्टाइल को लेकर वे चर्चा में रहते हैं तो कभी अपने नए प्रोजेक्ट्स को लाकर अन्य विरोधी कंपनियों को पीछे करने के कारण वे चर्चा में रहते हैं लेकिन इन दिनों वे एक ख़ास वजह से चर्चाओं में छाए हुए हैं। यूट्यूब से लेकर फेसबुक पर हर जगह इस बात की चर्चा है कि मुकेश अंबानी के घर का कचरा किस चीज में इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे।
सामने आयी सच्चाई :
आम घरों के जैसे एंटीलिया का कचरा कहीं बाहर नही जाता है बल्कि इसे तो विशेष उपयोग में लाया जाता है। मुकेश अंबानी भारत ही नही दुनिया के अमीर शख्सियतों में जाने जाते हैं। इनके रूतबे और लाइफ स्टाइल के किस्से काफी मशहूर हैं।
इनका घर एंटीलिया का जिक्र भारत के सबसे आलिशान घरों में किया जाता है। 27 मंजिला के इस घर में 600 नौकर रहते हैं जो घर की देखभाल करते हैं। घर में हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखा जाता है और हर चीज को सिस्टमैटिक बनाने का जिम्मा नौकरों के हाथ में ही होता है।
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनके घर के कचरे की बात हो रही है जिसमें बताया गया है कि उनके घर के कचरे का किस चीज में इस्तेमाल होता है। उनके घर के कचरे को बेकार नही जाने दिया जाता बल्कि इससे बिजली बनाई जाती है जो उनके घर में ही यूज होती है।
उनके घर में एक खास सिस्टम से कचरे से बिजली बनाई जाती है। इसके लिए सबसे पहले सूखे और गीले कचरे को अलग किया जाता है और इसके बाद बिजली बनाई जाती है। इतने बड़े घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल बिजली का होता है जिसके लिए इस चीज का इस्तेमाल किया गया है।
वैसे कचरे का ये वाकई सबसे अच्छा इस्तेमाल है जो एंटीलिया में किया जा रहा है। ये देश में चल रहे स्वच्छता अभियान के अनुकूल तो है ही, साथ ही एक अच्छे बिजनेस मैन की भी पहचान है।