[nextpage title=”news” ]
जियो 4G ने आज सभी को इन्टरनेट से जोड़ दिया है. सभी ने जियो 4G सेवा का खूब लाभ उठाया है, वहीँ जियो की अपार सफलता के बाद रिलायंस इंड्स्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी (JioPhone) शेयरहोल्डर्स को संबोधित कर रहें थे. माना जा रहा है कि रिलायंस जियो एक बार फिर भारतीय मार्केट में बड़ा धमाका करने को तैयार है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें भारत के पहले सबसे सस्ते 4G फीचर फोन का एलान किया जा सकता है। इसकी कीमत 1000 रुपए से 1500 रुपए के बीच हो सकती है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news2″ ]
मुकेश अंबानी (JioPhone) कर रहे इंटेलिजेंट स्मार्टफोन को लांच:
- रिलायंस इंड्स्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग शुरू.
- मुकेश अंबानी शेयरहोल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा प्रिय शेयरहाेल्डर्स इस वर्ष हम IPO के आने के बाद अपनी 40वीं सालगिरह मना रहे हैं.
- अंबानी ने कहा 40 साल में रिलायंस सबसे बड़ी कंपनी बनी.
- स्केल, साइज और सर्विस के मामले में हम सबसे आगे हैं.
- वहीँ इन 40 सालों में हमारी इनकम, प्रॉफिट और मार्केट कैपिटलाइजेशन सभी कुछ हजारों गुना बढ़ा है.
- 1977 में जिस शेयरहोल्डर ने रिलायंस में 1000 रुपए का निवेश किया आज उसकी पूंजी 16 लाख 50 हजार हो गई है.
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद:
- उन्होंने ने कहा हमारे कुल एसेट 40 साल में 33 करोड़ से 7,00,000 करोड़ हो गए हैं.
- मुकेश अंबानी ने रिलायंस की ग्रोथ को कंपनी के फाउंडर और अपनी पिता धीरुभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन को समर्पित किया.
- अंबानी ने कहा कि जियो ने 10 महीने में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया और जियो ने हर सेकंड 7 ग्राहक जोड़े.
- हमने हर सेकंड में 7 नए कस्टमर जोड़े हैं जो फेसबुक, WhatsApp और Linkdn जैसे सभी प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा हैं
- वहीँ हमने Jio में 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है और केवल 10 महीनों के समय में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.
- उन्होंने कहा कि जियो दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला नेटवर्क बन चुका है.
- वहीँ अंबानी ने पीएम मोदी को डिजिटल इंडिया के लिए दिया धन्यवाद.
- अंबानी बोले कि मोबाइल डेटा यूज मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा दिया है.
- उन्होंने कहा सबको गलत बताते हुए जियो फ्री कस्टमर्स जियो पेड कस्टमर्स बने.
- अंबानी बोले देश में 78 करोड़ फोन है, 50 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन है और वह नई तकनीक से नहीं जुड़ पाएं हैं.
- उन्होंने कहा जियो की 4G कवरेज 2G कवरेज से ज्यादा अच्छी है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news3″ ]
जानें इस इंटेलिजेंट स्मार्टफोन के बारे में:
- बता दें कि अंबानी (JioPhone) ने सबसे सस्ते 4G फोन का ऐलान किया है.
- उन्होंने बताया जियो फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.
- खबरों के मुताबिक फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन होगी.
- इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी भी हो सकती है.
- यूजर्स माइक्रो SD कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को बढ़ा भी सकेंगे.
- फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा VGA हो सकता है.
- ये ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC और GPS को सपोर्ट करेगा.
- फोन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक को भी सपोर्ट कर सकता है.
- जियो फोन में होगी इमर्जेंसी सर्विसेज.
- जियो फोन वॉइस कमांड से भी चलेगा.
- अगले साल बैंक अकाउंट भी जियो फोन से किए जा सकेंगे लिंक.
- साथ ही जियो फोन में 22 भाषाएं होंगी.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो ने दो करोड़ 4G फीचर फोन का ऑर्डर दिया है.
- इस फोन की पहली डिलिवरी इसी महीने में मिलने की उम्मीद है.
- कंपनी इस फोन पर करीब 975 रुपए तक की सब्सिडी दे सकती है.
- कंपनी इस फोन को उन यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है जो 2G हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news4″ ]
15 अगस्त से शुरूहो सकती है सेल:
- आज एनुअल जनरल मीटिंग में देश के इस सबसे फोन को लॉन्च किया जा सकता है.
- वहीं, 15 अगस्त से इस फोन की सेल शुरू हो सकती है.
- फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे सेल किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है.
- हो सकता है कि कंपनी फोन की सेलिंग के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाए.
ये भी पढ़ें, Jio के इस धमाकेदार ऑफर से करें दिल खोलकर इंटरनेट यूज़!
[/nextpage]