मंगलवार यानी बजरंग बली का दिन माना जाता हैं. आज आपको बताते हैं बजरंज बली के ऐसे ही एक अदभुत मंदिर के बारे में जो बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता हैं. हनुमान जी का ये एक ऐसा मंदिर जहाँ लगभग 50 सालो आज तक राम धुन गुंज रही हैं. इसी कारण इस मंदिर को विश्‍व कीर्तिमान में शामिल किया गया है.

हनुमान जी का अदभुत मंदिर जहाँ आज भी गुंज रही राम धुन

आपको इस मंदिर के बारे में एक बात बता दें कि इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में दर्ज है. मंदिर के जीर्णोद्धार के तीन वर्ष उपरांत से यहाँ निरंतर रूप से श्रीराम धुन का जाप हो रहा है, जिसके चलते इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में शामिल है.

50 साल से चल रही ये पुरानी परम्परा:

mukhye dharmik

1 अगस्त 1964 में, यानि करीब 54 साल पहले महाराज जी के कहने पर हनुमान भक्‍तों ने ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ मंत्र का जाप 7 दिनों तक लगातार 24 घंटों तक करने का निर्णय लिया. जो बाद में एक अंतहीन परंपरा बन गई और आज तक जारी है। इस राम धुन के जाप में एक अौश्र विशेषता है कि इसे गाने वाले सामान्‍य भक्‍तजन ही हैं कोई पेशेवर गायक नहीं। अब तो इनकी बाकयदा सूची बना कर एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाती है। विशेष परिस्‍थितियों के चलते भी कोई विघ्‍न ना पड़े इसके लिए चार चार गायकों का नाम अतिरिक्‍त गायकों की लिए रखा जाता है. इसके साथ ही मंदिर में कोई भी भक्त स्वयं अपनी मर्जी से भी राम धुन भजन सभा में शामिल हो सकता है.

mukhye dharmik

आज तक यह राम धुन कभी नहीं टूटी है. विशेष बात ये है कि मंदिर में आने वाले भक्‍तों ने अनथक प्रयास से करीब आधी सदी बीत जाने पर भी राम धुन की लहर को टूटने नहीं दिया है. गुजरात में आये विनाशकारी भूकंप के दौरान भी लोगों ने राम धुन का जाप निरंतर जारी रखते हुए अपनी भक्ति और प्रभु की शक्ति का परिचय दिया था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें