सोशल मीडिया पर एक सूचना आग की तरह फैल रही है। जिसमें आधार कार्ड को लेकर एक मैसेज शेयर किया जा रहा है। जिसमें आधार कार्ड के वेरिफेशन OTP नंबर और लीक की जानकारी नहीं देने को कही जा रही है। हर कोई यह मैसेज अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को फारवर्ड कर रहा है, ताकि लोग किसी के झांसे में न आएं। इसी संबंध में आज मुंबई पुलिस ने (mumbai police tweets) ट्वीट कर आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ आगाह किया है।
यह भी पढ़ें… इन ट्विटर हैंडल के माध्यम से करें CM और उनके मंत्रियों से सीधा संपर्क!
मुंबई पुलिस ने किया ट्वीट (mumbai police tweets) :
- सोशल मीडिया पर आधार कार्ड से संबंधित सूचना को लेकर मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है।
- वायरल हो रही सूचना को लेकर मुंबई पुलिस ने आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ आगाह किया है।
- मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म अग्निपथ की एक तस्वीर और अमिताभ बच्चन के डायलॉग शेयर किये हैं।
- जिसमें पूरा नाम- विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम- दीनानाथ चौहान, मां का नाम- सुहासिनी चौहान, गांव- मांडवा, उम्र- 36 साल लिखा है।
- इसी के तर्ज पर पुलिस ने लिखा है कि ‘किसी भी अनजान को…तू ना दे OTP कभी…..’।
- आगे लिखा कि ‘या फिर पासवर्ड सभी…कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/870141940666425344
आधार कार्ड का सूचना सोशल मीडिया पर वायरल :
- Whatsapp पर इन दिनों आधार कार्ड से संबंधित ‘एक जरूरी सूचना’ वायरल हो रही है।
- जिसमें लिखा है कि आपको एक आधार कार्ड वेरिफिकेशन कॉल कभी भी आ सकता है।
- आगे लिखा है कि आपका आधार नंबर पूछा जाएगा और कहा जाएगा कि ये एयरटेल, वोडाफोन की तरफ से वेरिफेशन कॉल है।
- साथ ही कहेगा कि आपके पास आधार कार्ड है तो 1 दबाएं, फिर आपसे आपका आधार नंबर मांगेगा।
- लगभग सभी का बैंक अकाउंट आधार से लिंक है इसलिए कुछ और नंबर दबाने के लिए भी कहा जाएगा।
- इसलिए लोगों को आगाह करने लिए सोशल मीडिया पर यह मैसेज एक दूसरे को भेज रहे हैं।
- जिसमें लिखा है कि ऐसे फर्जी कॉ से बचें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बचाएं।
- आगे लिखा है कि किसी के झांसे में न आएं, यह पोस्ट वाकी लोगों तक पहुंचाएं…जनहित में जारी।
यह भी पढ़ें…
आधार कार्ड में चूक: यूपी के इस गांव में सभी की पैदाइश 1 जनवरी!
शोभा डे के गलत ट्वीट ने बदली म.प्र. के पुलिस की जिंदगी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aadhar card information viral on social media
#Aadhar Card Message
#Amitabh Bachchan's dialog
#Base card verification call
#Film agneepath
#Mumbai police aadhar card message
#Mumbai police tweeted
#mumbai police tweets
#Mumbai police warns people
#whatsapp message
#Whatsapp मैसेज
#अमिताभ बच्चन के डायलॉग
#आधार कार्ड मैसेज
#आधार कार्ड वेरिफिकेशन कॉल
#आधार कार्ड सूचना सोशल मीडिया पर वायरल
#फिल्म अग्निपथ
#मुंबई पुलिस ने किया ट्वीट
#मुंबई पुलिस ने लोगों को किया आगाह