प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में मुंबई रॉकेट्स ने ट्रम्प गेम में हैदराबाद हन्टर्स को 2-1 से पराजित कर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. मुंबई मुकाबले का चौथा गेम जो ट्रम्प गेम भी था हरने के बाद 1-2 से पीछे हो गया था.
प्रणय ने दिलाई मुंबई को जीत-
- मुंबई रॉकेट्स ट्रम्प गेम को हारने के बाद 1-2 से पीछे हो गया था.
- लेकिन मुंबई रॉकेट्स के एचएस प्रणय ने निर्णायक व पांचवां मैच जीतकर टीम को 2-1 से जीत दिला दी.
- पुरुषों के दूसरे सिंगल्स में प्रणय ने हमवतन समीर वर्मा को 11-6, 11-7 से पराजित किया.
- इस जीत के बाद मुंबई की टीम लीग तालिका में शीर्ष पर पहुँच गई है.
- इससे पहले स्थानीय खिलाड़ी अजय जयराम और प्रणय की अगुवाई में मुंबई रॉकेट्स ने दिल्ली एसर्स के खिलाफ सभी पांचों मैच में क्लीन स्वीप किया.
- इस प्रकार प्रणय ने 6-0 के स्कोर के साथ पहला मुकाबला अपने नाम किया.
- पहले मैच में अजय जयराम ने डेनमार्क के जॉन जोर्गेनसन को सीधे गेम हराया.
- पुरुष सिंगल्स में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जॉन जोर्गेनसन को हराकर अजय जयराम ने शानदार शुरूआत की.
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: मंसूर अली खान पटौदी 21 साल की उम्र में बने थे टीम इंडिया के कप्तान
यह भी पढ़ें: पीबीएल: चेन्नई स्मैशर्स ने बंगलुरू ब्लास्टर्स को चटाई धूल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें