बांग्लादेश टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कहा कि हम दुनिया को बताना चाहतें हैं कि हम भारत में क्या कर सकते हैं. मालूम हो कि बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत दौरे पर आना है.
दबाव में नहीं बांग्लादेश की टीम-
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम के अनुसार इस मैच को लेकर टीम किसी दबाव में नहीं है.
- कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कहा, ‘हम इस तरह खेलना चाहतें हैं कि भारत हमें बार बार खेलने के लिए बुलाए.’
- उन्होंने कहा, ‘जब हम जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हैं तो मैच खोना से ज्यादा शर्मनाक कुछ भी नहीं है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूँ कि टीम के सभी खिलाड़ी टीम के रूप में प्रदर्शन करें.’
- कप्तान मुशफिकुर रहीम के अनुसार यह उन खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है जो पिछले कुछ मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
- उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि हमे किस स्थिति में खेलना है, हमारी टीम पास आपसी तालमेल है.
- बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट 9 फरवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: धोनी ने अपने 10 साल के टी-20 करियर ने ऐसा किया पहली बार
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत बने टी-20 में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें