सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली टी-20 टीम में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को चुना गया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ अर्जुन गुप्ता को ऋषभ पंत की जगह लिया गया.
टीम की अगुवाई करेंगे गंभीर-
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली टीम की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे.
- इसमें ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ अर्जुन गुप्ता को दी गई है.
- इंग्लैंड के खिलाफ पंत टी-20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे.
- शिखर धवन को टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय के लिए नहीं चुना गया है.
- इशांत शर्मा को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है.
- लेकिन शिखर धवन और इशांत शर्मा दोनों ही आईपीएल नीलामी से पहले प्रभाव डालना चाहेंगे.
- हालाँकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइज़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने बिना किसी अनुबंध के इशांत को टीम से बाहर कर दिया है.
टीम: गौतम गंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, नीतीश राणा, मिलिंद कुमार, क्षितिज शर्मा, सार्थक रंजन, अर्जुन गुप्ता (विकेटकीपर), पवन नेगी, मनन शर्मा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, विकास टोकस, प्रदीप सांगवान और सुबोध भाटी
यह भी पढ़ें: डेड ओवरों में उम्दा गेंदबाजी का श्रेय आईपीएल को : भुवनेश्वर कुमार
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जॉनी बेयरस्टॉ लेंगे घायल एलेक्स हेल्स की जगह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket
#Delhi ranji team
#delhi team
#Gautam GAMBHIR
#ishant
#ishant sharma
#Mushtaq Ali Trophy
#Rishabh Pant
#shikhar
#Shikhar Dhawan
#sport
#Syed Mushtaq Ali Trophy
#अर्जुन गुप्ता
#इशांत शर्मा
#ऋषभ पंत
#ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन
#दिल्ली टी-20 टीम
#राष्ट्रीय टीम
#विकेटकीपर बल्लेबाज़ अर्जुन गुप्ता
#शिखर धवन
#सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी
#सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी