[nextpage title=”news” ]
मुस्लिम धर्म गुरु ने महिलाओं को लेकर ऐसा आपत्तिजनक बयान दे डाला. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर जमकर बवाल मच गया है. वहीँ इस बयान से मुस्लिम धर्म गुरु पर अब आफत सी आ गई है. बता दें कि जब इस बयान की आलोचना हुई तो इस मुस्लिम धर्मगुरु (muslim cleric) को सस्पेंड कर दिया गया.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
मुस्लिम धर्म गुरु का आपत्तिजनक बयान (muslim cleric):
- आपको बता दें कि सऊदी अरब के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने महिलाओं को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है.
- वहीँ इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल सा मच गया है.
- लोगों ने इन मुस्लिम धर्म गुरु की आलोचना करना शुरू कर दिया है.
- “साद अल हिजरी नाम के इस धर्मगुरु ने कहा है कि महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत नहीं देनी चाहिए”.
ये भी पढ़ें, मंच पर अखिलेश को लेकर अचानक नरेश अग्रवाल ये क्या बोल गये
- “क्योंकि इनके पास पुरुषों की तुलना में एक तिहाई ही दिमाग होता है”.
- आगे कहा कि पुरुषों की तुलना में वैसे तो महिलाओं के पास आधा ही दिमाग होता है.
- लेकिन बाजार में खरीददारी करने के बाद उनके पास एक तिहाई ही दिमाग बचता हैं.
- वहीँ इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएँ आने लगी.
- आपको बता दें कि जब इस बयान की ज्यादा आलोचना हुई तो सऊदी सरकार ने इस धर्मगुरु को सस्पेंड कर दिया.
- वहीँ उसे सभी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां करने से रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें, सपा सम्मेलन: बीजेपी पर निशाना, मुलायम-शिवपाल से किनारा
[/nextpage]