भाई चारे की अनूठी मिसाल,जब बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, तब एक मुस्लिम ने पशुपतिनाथ मंदिर में लटकाया 3700 किलो का घंटा

हैरतअंगेज करने वाली जानकारी:- पशुपतिनाथ मंदिर में 3,700 किलो का घंटा लटकाने के लिए मुस्लिम मिस्त्री नाहरू खान ने एक भी पैसा नहीं लिया है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है. दरअसल यहां एक मुस्लिम मिस्त्री नाहरू खान ने पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) के परिसर में 3,700 किलो का महाघंटा स्थापित कर दिया है. ये महाघंटा लंबे समय से मंदिर परिसर में ही रखा था लेकिन हादसे की आशंका के चलते इसे लटकाया नहीं गया था. कई इंजीनियर आए लेकिन वो महाघंटा लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. उन्हें हादसे का डर था.

महाघंटा लगाने का नहीं लिया एक भी पैसा

बता दें कि 3,700 किलो के इस महाघंटे को काफी समय पहले मंदिर परिसर में लगाने के लिए लाया गया था लेकिन इसे लगाया नहीं जा सका था. अब नाहरू खान ने बिना कोई पैसा लिए पशुपतिनाथ मंदिर में ये महाघंटा स्थापित कर दिया है. रविवार शाम को महाघंटे का ट्रायल भी किया गया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें