ग्रीनफील्ड कम्युनिटी स्कूल, दुबई, यूएई के मुस्तफहा अहमद खान (Mustafa Khan wins) ने ब्लैक एंड व्हाइट चेस क्लब, महानगर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
सीतापुर: तेज रफ्तार कार ने 4 बच्चों को रौंदा, मौत!
- वहीं बालिका वर्ग में जेेस्फिका लोबो सर्वाधिक अंक के साथ लड़कियों में विजेता बनीं।
- टूर्नामेंट के आखिरी सातवें राउंड में मुस्तफा, सर्वज्ञ और जेस्फिका के समान पांच-पांच अंक थे।
- इसमें मुस्तफा ने कौमुदी को हर कर 6 अंक अर्जित किए, मुस्तफा ने वेरेसोव अटैक से अच्छा खेल प्रदर्शित कर जीत दर्ज की।
वीडियो: देखें थाने में ही कैसे पुलिस से भिड़ गया अपराधी
- वहीं सर्वज्ञ ने जेस्फिका को मात दी।
- हालांकि पिछले राउंड में सर्वज्ञ को मात देने के चलते मुस्तफा को पहला स्थान मिला।
- बालक वर्ग में माधव नाथ खन्ना ने 5.5 अंक के साथ स्वर्ण, आर्यमान जैन ने पांच अंक के साथ रजत और अवि मेहरोत्रा ने 4.5 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
- पर ब्रॉन्ज पदक मिले।
यूपी में स्वास्थ्य विभाग में पांच मंत्री, जिम्मेदार कौन!
- माधव ने एंड गेम में तथा आर्यमान ने इवांस गैम्बिट पद्वति से जीत दर्ज की।
- प्रतियोगिता में चार इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स को ड्रॉ या हराने पर खास इनाम थे जिनको कोई हासिल ना कर सका।
- वहीं बालिका वर्ग में जेसफिका ने स्वर्ण, कौमुदी जैन ने रजत और सानवी अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता।
- हिम्मिका अमर्णानी और कविश (Mustafa Khan wins) गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार मिले।
तस्वीरें तिरंगा यात्रा: 71मीटर लम्बे तिरंगे संग ली लोगों ने सेल्फी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें