[nextpage title=”naagmani” ]

सांपों से जुड़ी एक मान्यता है कि कुछ सांप मणिधारी होते हैं यानी इनके सिर के ऊपर एक चमकदार, मूल्यवान और चमत्कारी मणि होती है। नागमणि यानी जहरीले नाग से निकला वो मूल्यवान पत्थर जिसके बारे में कहा जाता है कि वो जिस इंसान के हाथ लग जाए उसकी किस्मत बदल देती है। इस पत्थर के बारे में अब से पहले लोग बस सुनते और पढ़ते ही आए थे।

नागमणि का जिक्र हजारों साल पहले से होता आया है, कई बार लोगों ने खुद को इसके मालिक होने का दावा भी किया है, लेकिन इस बेशकीमती नगीने को अब से पहले किसी ने अपनी आंखों से नहीं देखा है। कहा जाता है कि नागमणि आंखों को चौंधिया देने वाला वो पत्थर है जिसकी चमक के आगे हीरा भी फीका पड़ जाता है। इस वीडियो में पहली बार आप जानेंगे नागमणि का वो सच, जिसे जानने के लिये लोग मुंह मांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

अगले पेज पर देखेंः चमत्कारी नागमणि

[/nextpage]

[nextpage title=”naagmani 2″ ]

दुनिया भर में ऐसी सैकड़ों कहानियां मशहूर हैं, जिनके मुताबिक नाग महज जमीन पर रेंगने वाला कोई साधारण जीव नहीं है, बल्कि ऐसी अलौकिक शक्तियों का मालिक है जिसके द्वारा इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है। आम जनता में यह बात प्रचलित है कि कई लोगों ने ऐसे नाग देखे हैं जिसके सिर पर मणि थी।

भारतीय पौराणिक और लोक कथाओं में नागमणि के किस्से आम लोगों के बीच प्रचलित हैं। कहा जाता है कि नागमणि को भगवान शेषनाग धारण करते हैं। नागमणि का रहस्य आज भी अनसुलझा हुआ है। हालांकि पुराणों में मणिधर नाग के कई किस्से हैं। भगवान कृष्ण का भी इसी तरह के एक नाग से सामना हुआ था। मान्यता अनुसार नागमणि जिसके भी पास होती है उसमें भी अलौकिक शक्तियां आ जाती हैं और वह आदमी भी दौलतमंद हो जाता है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, यह कोई नहीं जानता।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें