[nextpage title=”NANA PATEKAR ON India Surgical strike, says- Indian Army Is A Real Hero” ]

बीते दिनों भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहाँ एक तरफ दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव बढा है, वहीं दूसरी तरफ पूरे देश ने भारतीय सेना और पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की है। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिये भारतीय सेना के इस कदम की जमकर सराहना की और समर्थन किया।

हालांकि इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और अन्य संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने को कहा और फ़िल्म निर्माताओं के एक समूह ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी भी लगाई। जिसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर बॉलीवुड में राय बंटी हुई है। इस बारे में जब पत्रकारों ने नाना पाटेकर से सवाल किया, तो साफ़ तौर पर कहा कि देश पहले है बाक़ी सब बाद में।

[/nextpage]

[nextpage title=”NANA PATEKAR ON India Surgical strike, says- Indian Army Is A Real Hero” ]

https://www.youtube.com/watch?v=EWZaGICD2Yg

इस दौरान उन्होंने कहा, ”हम कलाकार देश के सामने इतने, खटमल की तरह इतने से हैं। हमारी कीमत कोई नहीं है, सबसे पहले देश है।”

जब पत्रकारों ने नाना पाटेकर से सवाल किया कि पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर बॉलीवुड बंटा हुआ है, तो उन्होंने कहा, ”बॉलीवुड क्या कहता है मैं नहीं जानता। मैं सेना में था मैंने सेना में ढाई साल गुजारे हैं, मुझे मालूम है कि सबसे बड़े हीरो कौन हैं। हमारे जवानों से बड़ा कोई हीरो नहीं है इस दुनिया में। हमारे जो असली हीरो हैं वो हमारे जवान हैं, हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं। हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो।”

उन्होंने कहा, ”तुम्हें समझ में आ रहा है कि मैं किनके बारे में बोल रहा हूँ तो उन्ही के बारे में बोल रहा हूँ। हम जो पटर-पटर करते हैं उनके ऊपर पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसी को। उनकी औक़ात नहीं है उतनी अहमियत की।”

यह भी पढ़ें: चकरी में सीजफायर का उल्लंघन, नहीं सुधरा है पाकिस्तान!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें