हाल ही में डोपिंग मामले में फंसे भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के पिता श्री पंचम यादव का कहना हैं कि उनका बेटा जांच के बाद इन सभी आरोपों पर निर्दोष साबित होगा।
उन्होंने यहाँ एक साक्षात्कार में कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में पान तक न खाया हो और लगातार सफलता हासिल कर रहा हो, वह भला ऐसे मौके पर ऐसा काम क्यों करेगा ?
पंचम यादव जी के अनुसार “मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। हमें न्याय ज़रूर मिलेगा और मेरे बेटे पर लगा यह आरोप हट जाएगा।
नरसिंह के परिवार का आरोप है कि पहलवान सतपाल सिंह और सुशील कुमार ने उनके बेटे को ओलंपिक से बाहर करने के लिए यह साजिश की है। उनका कहना है कि अगर उनके बेटे को न्याय नहीं मिला, तो वे वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के बाहर धरना देंगे.
नरसिंह के डोपिंग के मामले पर प्रदेश सरकार की भी नजर बनी हुई है। चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रांजल यादव के माध्यम से मामले की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अपने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नरसिंह को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।