पहलवान नरसिंह यादव खेल पंचाट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर चार साल का प्रतिबंध और रियो ओलंपिक के खेल गांव से बाहर लार दिए गए है। इस पूरे प्रकरण में पहलवान नरसिंह का नाम बदनाम हो गया है।
पीएम से करेंगे अपील :
- नरसिंह यादव ने प्रेस वार्ता कर अपनी डोप विवाद की लड़ाई को पीएम तक ले जाने की बात कही है।
- उन्हें उनका नाम बदनाम होने से ज्यादा देश के नाम खराब होने जाने का दुःख है।
- नरसिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से विस्तृत जांच की अपील करेगें और सच सभी के सामने लाकर रहेंगे।
- उन्होंने कहा कि अगर इसमें मैं भी दोषी पाया जाऊ तो मुझे फांसी दे दी जाये।
- इस पहलवान ने कहा था कि ओलंपिक खेलों से पूर्व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके भोजन में प्रतिबंधित दवा मिलाई थी।
- नाडा ने इसे स्वीकार कर उन्हें डोपिंग के आरोपों से मुक्त करते हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी।
- परन्तु उनके मुकाबले से कुछ ही घंटे पूर्व वाडा द्वारा खेल पंचाट में अपील की गयी।
- जिस पर 4 घंटें की सुनवाई के बाद नरसिंह पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगाने का फैसला लिया गया।
- उन्हें अब ओलंपिक के खेल गांव से बाहर कर दिया गया है।
- नरसिंह ने कहा कि इससे भारत में कुश्ती के भविष्य पर बहुत गहरा असर पड़ेगा।