अर्जुन पुरस्कार विजेता निशानेबाज़ के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की एक साथी निशानेबाज़ ने बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोपी पीड़िता को कोचिंग देता था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून के मुताबिक कार्यवाही होगी.

मेडिकल जांच में हुई बलात्कार की पुष्टि-

  • पीड़िता ने बताया कि वो आरोपी को दो साल से जानती है.
  • दोनों की मुलाकात साई निशानेबाजी रेंज में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.
  • महिला ने 12 नवंबर को अपने जन्मदिन पर आरोपी को अपने घर बुलाया था.
  • कथित तौर पर आरोपी ने पीड़िता के सॉफ्ट ड्रिंक में कुछ मिला दिया.
  • पीने के बाद पीड़िता को नींद सी महसूस करने लगी.
  • पीड़िता की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है.

किया था शादी का वायदा-

  • पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला निशानेबाज़ की शिकायत पर चाणक्यपुरी पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है.
  • अधिकारी ने बताया कि बलात्कार के बाद आरोपी ने पीड़िता से शादी का वायदा किया और फिर वायदे से मुकर गया.
  • पुलिस अधिकारी ने आरोपी को जांच से जुड़ने की बात कही है.
  • पुलिस ने जाँच में शामिल होने के लिए आरोपी को संपर्क किया है.
  • आरोपी का पता लगाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ से संपर्क किया गया है.
  • आरोपी बिना बताए गायब हो गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें