पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को प्राथमिकता दिलाने का बीड़ा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने उठाया है.
‘नई सोच’ अभियान से जुड़े खिलाड़ी-
- एक टीवी चैनल ने ‘नई सोच’ के नाम से एक नया अभियान शुरू किया है.
- इस अभियान का मकसद महिलाओं को पुरुषों के समान सम्मान देना है.
- टीम इंडिया के विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्ये रहाणे ने इस अभियान को समर्थन किया है.
- और इसे आगे ले जाने का भी फैसला किया है.
जर्सी पर लिखा माँ का नाम-
- इस अभियान के लिए तीनों क्रिकेटरों ने एक विज्ञापन किया है.
- विज्ञापन में तीनों की जर्सी पर उनकी माँ का नाम लिखा है.
- धोनी की जर्सी पर ‘देवकी’, कोहली की जर्सी पर ‘सरोज’ और रहाणे की जर्सी पर ‘सुजाता’ लिखा है.
- विज्ञापन में तीनों ही अपनी माँ को अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया है.
- मां के नाम को जर्सी पहनने के पीछे खास वजह पूछी गई.
- जिसका जवाब तीनों ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
- धोनी ने कहा, ‘इतने दिनों से मैं अपने पिता का का नाम पहन रहा था, तब तो किसी ने कभी नहीं पूछा कि कोई खास वजह.’
- वहीं विराट ने कहा, ‘मैं जितना कोहली हूं, उतना सरोज भी.’
- वहीं रहाणे ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि पिता का नाम रोशन करो, लेकिन मेरे लिए मां का नाम रोशन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.’