उत्तराखण्ड में सियासी उठापटक और भाजपा व कांग्रेस के एक-दूसरे के आरोपों को बीच स्टिंग की सियासत एक बार फिर गर्मा गयी है। उत्तराखण्ड में 10 मई को सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में होने वाले बहुमत परीक्षण से ठीक पहले सामने आये इस स्टिंग वीडियो ने सूबे की राजनीति में उबाल ला दिया है।
ताजा स्टिंग, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी समझे जाने वाले मदन बिष्ट का है। एक टीवी चैनल द्वारा जारी किये गए इस स्टिंग में मदन सिंह उत्तराखण्ड में कांग्रेस के बागी विधायकों को एकजुट रखने के लिए करोड़ो रूपये देने का दावा करते दिखाई दे रहें हैं। मालूम हो कि इससे पहले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग भी सामने आ चुका है, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।
इस नये स्टिंग में मदन बिष्ट कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह को यह बताते हुए देखे जा सकते हैं कि किस तरह से हरीश रावत ने विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रत्येक को 25 लाख रूपये देने की पेशकश की है। मदन बिष्ट यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि हरीश रावत ने राज्य के खनन पट्टों के करोड़ों रूपये एकत्र कर रखें है। हालांकि हरीश रावत के घर पर बने इस स्टिंग में केवल मदन सिंह का चेहरा ही दिखाई दे रहा है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। यह वीडियों कब बनाया गया, यह साफ नहीं है।