रिलायंस डिजिटल ने फ्री 4G इन्टरनेट ला कर 4G डेटा की दुनिया में तहलका मचा दिया है. जिओ देश के हर 4G हैंडसेट और VoLTE डिवाइस को कॉल और डाटा के लिए सपोर्ट करता है. लेकिन भारत में अभी भी 3G हैंडसेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफ़ी ज्यादा है. ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में 4G की काफी कम पहुँच है. ऐसे में खबर है कि अब रिलायंस जिओ 3G हैंडसेट यूज़र्स तक भी अपनी पहुंचा बना सकता है.
3G फ़ोन में ले 4G स्पीड का आनंद-
- अभी तक जिओ केवल 4G फ़ोन में ही सपोर्ट करता है.
- अब 3G स्मार्टफ़ोन यूज़र्स भी 4G स्पीड का मज़ा ले सकेंगे.
- एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके जिओ एक एप पर काम कर रहा है.
- खबर है कि इस एप को महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता.
- इसके ज़रिए 3G स्मार्टफ़ोन यूज़र्स भी कंपनी के हैप्पी न्यू एँ प्लान का लाभ उठा सकते हैं.
- इस समय रिलायंस डाटा के लिए 4G LTE डिवाइस और कॉल के लिए VoLTE डिवाइस सपोर्ट करता है.
- ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एक एप के ज़रिए आखिर रिलायंस स्पेक्ट्रम को कैसे मैच कर पायेगा.
- बता दें कि ‘जिओ हैप्पी न्यू इयर’ ऑफर के तहत जिओ की सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त मिलेंगी.