दिल्ली में स्मॉग के बढ़ने से वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर तक चला गया है जिससे लोगों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है । वायु प्रदूषण के अत्यधिक बढ़ने पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने राजधानी दिल्ली में स्मॉग पर ठोस कदम नहीं उठाने के लिए केजरीवाल और मोदी सरकार को फटकार लगते हुए पूछा है कि सरकार आखिर प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है।
प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाकर आने की हिदायत दी गई
- दिवाली के बाद से दिल्ली में हर तरफ स्मॉग ली लहर नज़र आ रही रही है
- जिससे विजिबिलिटी भी बहुत ज्यादा कम हो गई है
- इसी धुंध की वजा से पिछले दिन यमुना एक्सप्रेस वे पर 20 गाड़ियाँ दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं
- यही नही स्मॉग के चलते वायु प्रदुषण इतना ज्यादा बढ़ गया है की लोगों का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है
- प्राइमरी तक के बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया गया है की वो बच्चों को मास्क लगा कर स्कूल भेजें
- नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल NGT ने इस कारण केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है
- NGT ने सरकार से पूछा है प्रदूषण रोकने के लिए आखिर क्या कदम उठा जा रहे हैं
- इस मामले में NGT ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के सचिवों को भी तलब किया है
- एनजीटी ने सरकार से 10 साल पुराने डीजल वाहनों को बंद करने के लिए कहा है।
- बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खेतों में फसल के पुराली जलने पर भी रोक लगा रखी है
- इस सम्बन्ध में दिल्ली के सभी पडोसी राज्यों को कोर्ट ने पहले ही कह दिया है
- हालांकि पुराली जलने का किसानों का अपना ही तर्क हैं
- गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में अभी हवा का प्रदूषण 6 गुना ज्यादा है
- जिसमें सांस लेने से लोगों में रोज करीब 40 सिगरेट जितना धुआं जा रहा है।
ये भी पढ़ें :मोदी के जापान दौरे से पाकिस्तान और चीन को लग सकता है बड़ा झटका !