खेल उत्पाद बनाने वाली जानीमानी कंपनी नाईकी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुस्लिम महिला एथलीटों को लिए एक अनोखी पहल की है। नाईकी ने मुस्लिम महिला एथलीटों के लिए ‘प्रो-हिजाब’ की घोषणा की है। यह हिजाब 2018 तक बाजार में आ जाएंगें।
मुस्लिम महिला एथलीटों ने लांच किया ‘प्रो-हिजाब’-
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिगर स्केटर जाहरा लारी ने इसे परखा है।
- जाहरा लारी ने कहा कि यूएई में आत्मविश्वासी और मजबूत महिलाएं है।
- नाईकी ने माना कि बुर्के के कारण महिलाएं खेल की दुनिया में आगे नहीं आ पाती है।
- महिलाओं के अनुसार इस नए हिजाब से खेल के दौरान यह हिजाब बेहतर रहेगा।
- उनके अनुसार कंपनी एथलीटों के आवश्यकता के अनुसार किट बना रही है।
ये है ‘प्रो-हिजाब’ की खासियत-
[ultimate_gallery id=”62653″]
- ‘प्रो-हिजाब’ महीन पोलिस्टर से बना है।
- इसमें बारिक छेद है जिससे एथलीट को सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
- यह हिजाब गहरे और हल्के दोनों प्रकार के रंगों में मिलेगा।
- ‘प्रो-हिजाब’ पीछे से लंबा है जिससे खेल के दौरान सिर से निकले नहीं।
- यह हिजाब मार्च 2018 तक बाजार में आ जाएंगें।
यह भी पढ़ें: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दी सच्चे क्रिकेटप्रेमी होने की परिभाषा
यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श की जगह यह उम्दा खिलाड़ियों हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें