2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा 2019 में अपनी सत्ता में वापसी की पूरी तैयारी कर रही है मगर सपा और बसपा गठबंधन हो जाने के बाद अब उसकी मुश्किलें कुछ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसी क्रम में सपा और बसपा के इस साथ से निपटने के लिए भाजपा के चाणक्य पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सपा के एक बागी विधायक को योगी मंत्रिमंडल में पद देने की तैयारी कर ली है।
नितिन अग्रवाल बन सकते हैं मंत्री :
राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने अपने बागी तेवर दिखाए थे। अब भाजपा ने भी उन्हें रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। सियासी गलियारों में खबरें चल रही हैं कि सपा के पूर्व नेता और वर्तमान में भाजपा में शामिल नरेश अग्रवाल के बेटे व हरदोई सदर से सपा के टिकट पर विधायक बने नितिन अग्रवाल को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा की सदस्यता ली थी। इसके पहले सपा से राज्यसभा का टिकट काटे जाने से नाराज उनके पिता नरेश अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल हो गये थे।
संगठन मंत्री से हो चुकी है मीटिंग :
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद हरदोई पहुंचे सदर विधायक नितिन को प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने बैठक के लिए लखनऊ बुलाया था। इस बैठक में नितिन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में जगह देने पर भी चर्चा हुई। इस बीच अटकलें तेज हैं कि योगी सरकार के होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में नितिन अग्रवाल को मंत्री पद दिया जा सकता है। नितिन अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें और उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर है। नितिन अग्रवाल इसके पहले अखिलेश सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।